हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग TheUnknownFeelings Poetries,Status,Shayari,Quotes में जिसमे आप सभी को मिलेंगे बेस्ट हिंदी स्टेटस जैसे ऐटिटूड स्टेटस, बदमाशी स्टेटस,नवाब स्टेटस,बॉयज स्टेटस स्कूल बॉय स्टेटस,राजपूत स्टेटस,पंडित स्टेटस,हरयाणवी स्टेटस,इंग्लिश स्टेटस,लव स्टेटस और सभी तरह के स्टेटस मिल जाएंगे और यह पर आपको सभी प्रकार की बेहतरीन शायरी, कोट्स,पोएट्रिस,हिंदी इंग्लिश सभी लैंग्वेज में मिल जायगी और सबसे जरुरी बात आप १ सेकंड में कॉपी बटन पर क्लिक करके आराम से उसे कर सकते है
# तेरी अकड़ में कुछ
# इस तरह से तोड़ूगा
यकीन मान कही का नहीं #छोड़ूगा।
#हमें मत सिखाओ जिंदगी Jene के तरीके
तुम लोग #जिंदगी पैसा कमाने के लिए जीते हो
और मैं #खुश रहने क लिए।
बेटा तो कोशिश भी मत करना तेरी #उम्र गुजर जाएगी मुझे
#गिराने में।#बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयी #मुझको #झुकाने में
style ऐसा करो की दुनिया देखती
जाये और यारी ऐसी करो की दुनिया
जलती जाये ||
शान से जीने का शोक है वो तो हम जियेंगे
बस तूं अपने आप को संभाल हम तो युही
चमकते रहेंगे
प्यार से बात करोगे तो प्यार ही पाओगे अगर
अकड़ के बात की तो मेरी block list में नजर
आओगे|
आजकल की Relationship ट्रस्ट से
कम और Screenshort से ज्यादा
चलती है
जब चलना नहीं आता था तो लोग गिरने नहीं
देते थे, जब संभाला है खुद को लोग पैर–पैर
पर गिराने की कोशिश करते है|
एक हार से कोई “फ़क़ीर’’ और एक जित
से कोई “सिकंदर’’ नहीं बनता|
ऐसा होगा या #वैसा होगा ना जाने #कैसा
होगा? ज्यादा #सोच मत #पगली तेरे #सपनो
का #RajKumar हमारे जैसा होगा|
नखरे तो सिर्फ मम्मी पापा उठाते है…दुनिया
वाले तो बस उंगली उठाते है…|
जहाँ से तेरी बदमाशी ख़तम होती
हैं,
वह से मेरी नवाबी शुरू होती
हैं….!!
मै चीज original तू जाली
नोट है…तेरी body से
ज्यादा मेरी dp hot है?
अब तुझे #faceBook या
#whatsApp पे नहीं अपनी बाँहों में
block करने का जी करता है
वो दिन कभी मत दिखाना मेरे मालिक
कि मुझे अपने आप पर गुरुर हो जाये।
रखना मुझे इस तरह सब के दिलो में कि
हर कोई दुआ देने को मजबूर हो जाये।।
मैं चलूंगी तो मेरे संग कारवाँ चलेगा,
बात ये गुरुर की नहीं, बस विश्वास की हैं ।।
शेरो के पुत्र शेर ही जाने जाते हॆ,
लाखो के बीच Bhadsah पहचाने जाते हॆ.
शेरो की बराबरी शेर ही कर सकते ह ,
गीदड़ो की अवकात नही ह।
दुश्मनों को ठिकाने लगाना उसे आता है ,
अक्सर झूठे बहाने बनाना उसे आता है,
लच्छेदार भाषणों से सत्ता मिल गई ,
खुद के वादे से मुकर जाना उसे आता है.
यूँ तो मैं दुश्मनों के”काफिलों” से भी सर उठा के गुजर जाता हूँ
बस,खौफ तो अपनों की गलियों से गुजरने में लगता है कि कोई धोखा ना दे दे
दुश्मन लाख बुरा चाहे तो क्या होता है
वहीं होता है जो मंजूरे खुदा होता है
बिना हिचके किसी डर से मैं ये इक़रार करती हूँ
किसी धोखे में रह ख़ुद को नहीं बेज़ार करती हूँ
मुझे तुमसे मुहब्बत है ज़रा भी शक नहीं इसमें
मगर अपनी अना से मैं ज़ियादा प्यार करती हूँ !
#हमारे 👈तो #दोस्त 👬भी किसी #जादुई _ताबीज़ से कम✌ नहीं, 😊
#गले_लगाते ☝ ही सारे #गम 😥 खींच लेते हो.!!
ना नजर बुरी है…ना मुहं काला है…अपना कोई
क्या बिगड़ेगा…अपने सिर पे तो…डमरू वाला
है…
हम में अकड़ है गुरुर है फिर भी
रहमत देखो रब की…हमे
चाहने के लिए सब मजबूर है
“सुन पगली इस दुनिया में 5 बादशाह है
4 तो ताश के पत्तो मे…और पाचवा वो
जिसका तू Attitude पड़ रही हैं”